Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

DM Jalaun ने किया जालौन क्षेत्र के इस विद्यालय का निरीक्षण,, जारी किए ये निर्देश

Jalaun News Today । कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। जिन बच्चों के नाम विद्यालय में नहीं लिखे हैं उनका पंजीकरण विद्यालय में कराएं। यह बात डीएम ( DM Jalaun ) राजेश पांडेय ने सालाबाद स्थित अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को दिए।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार डीएम राजेश कुमार पांडेय ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय सलाबाद अंग्रेजी माध्यम का निरीक्षण कर वहां शिक्षा की गुणवत्ता, साफ-सफाई, मध्यान्ह भोजन, शौचालय की व्यवस्था, यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकों आदि के वितरण को देखा। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वह ही राष्ट्र निर्माण की प्राथमिक सीढी पर आते हैं। इसलिए अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करें। कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, उनके माता पिता से वार्ता कर उन्हें स्कूल लाया जाए, ताकि वह पढ़ाई में पीछे न रहे।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वहां अध्यनरत बच्चों से गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों पर प्रश्न पूछे जिनका सही उत्तर मिलने पर उन्होंने बच्चों की प्रशंसा की व उनका उत्साहवर्धन भी किया। बच्चों को भी समझाया कि वह प्रतिदिन यूनिफॉर्म में ही विद्यालय आएं। ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों से रूबरू होकर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, शिक्षा व स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में अहम योगदान रखते हैं अतः भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा व अच्छा स्वास्थ्य मिले यह हम सभी का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि यही बच्चे आगे चलकर अपने देश, प्रदेश, जनपद व माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। घर घर जाकर विशेष अभियान के तहत बच्चों को स्कूल से जोड़ें।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment