DM kanpur ने किया CMO कार्यालय में औचक निरीक्षण, इतने कर्मचारी मिले नदारत,की ये कार्यवाही

Kanpur nagar news today । उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जनपद के जिलाधिकारी ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि जिस डीएम सीएमओ कार्यालय निरीक्षण के लिए पहुंचे वहां पर CMO को मिलाकर एक तिहाई स्टाफ नदारत मिला। इस सम्बंध में डीएम ने कैमरे के सामने कहा कि उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों व डॉक्टरों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी के अनुसार कानपुर नगर जनपद के डीएम ने रामादेवी चौराहे के पास स्थित CMO office का औचक निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि जिस समय डीएम cmo कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे वहाँ एक तिहाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले इनमें सीएमओ का नाम भी शामिल है जो अनुपस्थित मिले

एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

इस सम्बंध में कानपुर नगर के डीएम ने X ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि रामादेवी स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत 34 कर्मचारी एवं डॉक्टर अनुपस्थित मिले। समस्त अनुपस्थित कर्मचारी एवं डॉक्टरों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। @CMOfficeUP @UPGovt

Leave a Comment