DM लखनऊ ने किया छठ पूजा घाटों का निरीक्षण,, जारी किए निर्देश

Lucknow news today । DM लखनऊ विशाख G ने आज आगामी छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत लक्ष्मण मेला मैदान स्थित छठ पूजा घाट का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले घाट पर बनाए जा रहे पूजा स्थलों, श्रद्धालुओं के आवागमन मार्ग, सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा प्रकाश एवं स्वच्छता की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि घाट का जल स्तर नियंत्रित एवं स्वच्छ बनाए रखें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि छठ घाटों पर जल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और जल में कोई गंदगी न रहे।
उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों की सफाई नियमित रूप से कराई जाए, कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था रहे तथा प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। सभी हाईमास्ट व अस्थायी लाइटें क्रियाशील अवस्था में रहें ताकि संध्या एवं प्रातः अर्घ्य के समय किसी प्रकार का अंधेरा न रहे।


जिलाधिकारी ने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर मेडिकल कैंप, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड वाहन, गोताखोर एवं नावों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आयोजन स्थल पर अतिरिक्त एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट बनाए गए हैं, जिससे भीड़भाड़ की स्थिति न उत्पन्न हो और आवागमन सुचारू बना रहे। यातायात विभाग को भी आवश्यक यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा पार्किंग स्थल स्पष्ट रूप से चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में 50 से अधिक स्थानों पर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थलों पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण मेला मैदान की भांति सभी प्रमुख छठ घाटों पर सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं चिकित्सा की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं।

उक्त निरीक्षण में नगर आयुक्त नगर निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Mail us your news : uttampukarnews@gmail.com