
Lucknow news today । अप्रेल माह में ही लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी ने सोमवार को कक्षा एक से लेकर 12वी तक की क्लासों के समय में बदलाव करने का निर्देश जारी किये है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डीएम लखनऊ ने जारी आदेश में कहा कि कक्षा एक से लेकर 12 तक की क्लास सुबह 7:30 से लेकर दोपहर 1:00 तक ही संचालित हो ताकि छात्र और शिक्षक दोपहर में पड़ने वाली भीषण गर्मी और लू से बच सके।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में ही लखनऊ में सूर्य देवता काफी विकराल रूप धारण किये हुये हैं यहाँ पर भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग लगातार हीट वेव की चेतावनी भी दे रहा है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी ने कक्षा एक से लेकर 12 तक के कलास को 7:30 से लेकर दोपहर 1:00 तक ही संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं ताकि छात्र शिक्षक समय से अपने घर पहुंच सके और लू से बच सके।