
Lucknow news today । अप्रैल माह में लगातार बढ़ रहा भीषण गर्मी के प्रकोप से बालकों को बचाने के लिए लखनऊ जिलाधिकारी ने सभी बोर्ड के स्कूलों को समय परिवर्तन का निर्देश जारी किया है । डीएम लखनऊ ने जारी किए अपने निर्देशों में कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के समस्त बोर्डों के स्कूल सुबह 7:30 से लेकर 12:30 तक की संचालित किए जाएं ।

बता दें आपको अप्रैल माह में ही सूर्य देवता काफी विकराल रूप धारण किए हुए हैं आलम यह है कि बाहर निकलने पर ऐसा लग रहा है जैसे आग बरस रही हो। लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी ने समस्त बोर्ड के स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं की कक्षा एक से लेकर आठवीं तक के विद्यालय कल यानि 25 अप्रैल से सुबह 7:30 बजे से दोपहर तक 12:30 तक ही खोले जाए।