भगवान वेद व्यास की जन्म स्थली का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण,,दिया ये आश्वासन,,

DM, SP inspected the birth place of Lord Ved Vyas, gave this assurance,

व्यास गंगा में डैम बनाकर पिकनिक स्पाॅट बनाने का डीएम ने दिया आश्वासन

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun / Kalpi news today । जालौन जनपद के कालपी में शनिवार को जिलाधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने वेद व्यास मंदिर के विकास हेतु निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने व्यास मंदिर जो भगवान वेद व्यास जी की जन्म स्थली भी हैं। यमुना नदी की बाढ़ से निरंतर हो रहे कटाव को देखकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पवित्र स्थान का संरक्षण एवं विकास होना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि ऐसी कार्य योजना बनाएं जिससे इस अद्वितीय स्थान का सुंदर ढंग से विकास हो जिससे आने वाले दर्शनार्थियों को दर्शन करने एवं पूजा आदि में परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने व्यास गंगा में डेम बनवाकर पिकनिक स्पॉट बनवाने का भी अश्वासन भी ग्राम प्रधान पवनदीप निषाद को दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी का ग्राम प्रधान पवनदीप निषाद, रामजी रामसखा एडवोकेट उमाशंकर निषाद, नरेन्द्र कुमार तिवारी, अनिल निषाद सभासद ने माल्यपर्ण करके स्वागत किया।

Leave a Comment