(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । डॉक्टरों की टीम ने खनुआं स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिन बच्चों को दवा की आवश्यकता थी उन्हें निशुल्क दवा भी दी।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत आरबीएस टीम के डॉक्टरों में रणधीर निरंजन, डॉ. रेनू पांडेय, जमशेद व अमरदीप की टीम खनुआं स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची। जहां टीम ने केंद्र पर मौजूद आधा सैंकड़ा से अधिक 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुछ बच्चे में सर्दी के चलते खांसी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित मिले। जिन्हें टीम ने निशुल्क दवा का वितरण किया। इस दौरान अभिभावकों को साफ सफाई के प्रति प्रेरित किया। डॉ. रणधीर निरंजन ने कहा कि सर्दी का मौसम चल रहा है इसलिए बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं। उनके कानों को अच्छे से ढांककर रखें। बच्चों को कंबल आदि में लपेटकर रखें। उन्हें ठंडा पानी न पिलाएं बल्कि गुनगुना पानी दें। साफ सफाई बेहद आवश्यक हैं। इसलिए घर व आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान लड़कियों में रक्त की कमी दूर करने के लिए आयरन के सीरप का भी वितरण किया गया। इस मौके पर केंद्र संचालिका मिथलेश उदैनियां, प्रियंका, प्रतिभा, रजनी, चारू, शीतल आदि मौजूद रहीं।





