
UP News Today। यूपी के सुल्तानपुर जनपद से एक बहुत दुःखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनपद में रोडवेज में संविदा पर तैनात परिचालक संजय कुमार श्रीवास्तव के बड़े पुत्र यश श्रीवास्तव निवासी उतरी विकासखंड दुबे पुर बृहस्पतिवार की रात्रि लैपटॉप पर कार्य करने के पश्चात लैपटॉप को चार्ज कर रहा था, बताया जा रहा है कि इसी समय लैपटॉप चार्जिंग लीड में करंट उतरने से यस करंट की चपेट में आ गया और वह बेसुध होकर गिर पड़ा।आनन- फानन में परिजन तुरंत यश श्रीवास्तव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे वहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के पश्चात यश को मृत घोषित कर दिया, यश की मृत्यु होने की सूचना जब घर पर पहुंची तो परिजनों में कोहराम मच गया। यश श्रीवास्तव आकाश इंस्टीट्यूट गोलाघाट सुल्तानपुर में अकाउंटेंट पद पर कार्य करता था और अपने परिवार का बहुत ही होनहार लड़का था घटना से परिजनों का रो- रो बुरा हाल है तथा आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं।
