कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में डॉक्टरों ने निकाला केंडल मार्च,,सरकार से की ये मांग,,देखिये पूरी खबर
जालौन से बबलू सेंगर की रिपोर्ट
Like & subscribe & share & comment
Jalaun news today । पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर महिला चिकित्सक के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ न्याय दिलाने की मांग की है। चिकित्सकों ने सरकार से दोषियों को शीघ्र फांसी की सजा दिलाने एवं चिकित्सकों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की है।
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात को ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। पीड़ित डॉक्टर चेस्ट मेडिसिन विभाग में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। रात करीब 12 बजे दोस्तों संग खाने के बाद वह सेमिनार हॉल में आराम करने चली गई थी। तभी उसके साथ बहुत ही दर्दनाक तरीके से रेप कर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी आने पर डॉक्टरों में गुस्से की लहर देखने को मिली।
शनिवार की रात को नगर के प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाल कर अपना गुस्सा दिखाया। कैंडल मार्च द्वारिकाधीश मंदिर परिसर से शुरू हुआ। जो झंडा चौराहा, सब्जी मंडी से पानी की टंकी होकर पुनः द्वारिकाधीश मंदिर पर पहुचकर समाप्त हुआ। बस स्टैंड स्थित गांधी स्मारक पर महिला डाक्टर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। चिकित्सकों ने घटना को लेकर गुस्से का इजहार किया और घटना के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। इसके अलावा चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष कानून बनाए जाने की भी मांग की गई। जिससे तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
ये प्रमुख रूप से रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ. एमपी सिंह, डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, डॉ. बृजेंद्र दुबे, डॉ. आरके राजपूत, डॉ. डीके राजपूत, डॉ. अमित सिंह, डॉ. रंजना दुबे, डॉ. सुरेशचंद्र साहनी, डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. मनोज द्विवेदी, डॉ. सत्य नारायण गुप्ता, डॉ. रमेश गुप्ता, डॉ. श्याम प्रकाश, मनोज कुमार, नीलम, अंजली, दिनेश यादव, स्वाति विश्वकर्मा, केसर बानो, भोले सिंह, अमन, सूरज तिवारी, सारिका, दीपक रावत, फहीम, शिवम श्रीवास्तव, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।