व्यापारिक कार्यो में धड़ल्ले से हो रहा घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग

Domestic gas cylinders are being used indiscriminately in business activities.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग रोकने के तमाम प्रयासों के बाद भी घरेलू गैस सिलिंडरों का उपयोग व्यापारिक कार्यों में धड़ल्ले से हो रहा है। इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन की नजर इन पर नहीं पड़ रही है।
सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलिंडर के व्यापारिक प्रयोग पर पाबंदी लगी हुई है। इसलिए इनका व्यापारिक प्रतिष्ठान में प्रयोग नहीं किया जा सकता है। घरेलू गैस सिलिंडर का व्यापारिक प्रतिष्ठानों में प्रयोग कानूनन अपराध है। इसके बाद भी मूंगफली विक्रेता, चाय विक्रेता, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, छोले भटूरे, चाट, समेत कई तरह के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडरों का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। इसके अलावा एलपीजी वाहनों में भी इनका प्रयोग किया जाता है। बावजूद इसके अभी तक घरेलू गैस सिलिंडरों का व्यापारिक प्रयोग करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारी आंखें मूंदे हुए हैं। प्रशासन की शिथिलता के चलते नगर में घरेलू सिलेंडर से गैस रिफिलिंग का काम भी धड़ल्ले से चल रहा है। इसके बाद भी प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। समाजसेवी अफजल, प्रतीक, विपुल, मनोज, महेंद्र आदि ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नगर में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यापारिक प्रयोग बंद कराया जाए। जिससे सरकार को हो रहे कर के नुकसान को रोका जा सके।

Leave a Comment