![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2024/06/img-20240201-wa000812011602650090403136-1024x158.jpg)
Jalaun news today । जालौन नगर में घर से ई रिक्शा लेकर निकला ई रिक्शा चालक रविवार से लापता है। पत्नी ने ई रिक्शा चालक पति की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ई रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया खंडेराव निवासी रजनी देवी ने पुलिस को बताया कि वह नया खंडेराव में किराए का मकान लेकर पति सत्यम सिंह (32) के साथ रह रही है। परिवार के भरण पोषण के लिए पति रोबिन सिंह पहाड़पुरा का ई रिक्शा किराए पर लेकर चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह वह रविवार की सुबह भी करीब आठ बजे ई रिक्शा लेकर घर से निकल गए। दोपहर को जब वह खाना खाने नहीं आए तो सोचा कि कहीं भाड़ा आदि लेकर गए होंगे शायद इसलिए नहीं आ पाए होंगे। लेकिन जब वह रात तक नहीं आए तो उसे चिंता हुई और उनकी तलाश शुरू की। सभी दोस्तों और अन्य संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी न पति और न ही उनके ई रिक्शा का कहीं कोई पता नहीं चला। पति के पास मोबाइल भी नहीं है। पीड़ित पत्नी ने पति की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
![](https://uttampukarnews.com/wp-content/uploads/2024/06/fb_img_17173507366908348294383946362696-1024x1024.jpg)