(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । रविवार को मौसम में आए बदलाव के चलते बूंदा बांदी हुई। बूंदा बांदी होने से मौसम में ठंडक बढ़ गई। हालांकि बूंदा बांदी के चलते किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं।
रविवार की सुबह शीतलहर के चलते लोग देर सुबह तक बिस्तरों में ही दुबके रहे। शीतलहर का असर पूरे दिन रहा। इस दौरान तेज हवाओं के चुभते नश्तरों से लोगों का हाल-बेहाल हो गया। शीतलहर से घरों के भीतर भी ठिठुरन और गलन हो गई। गर्म कपड़ों में लिपटे होने के बावजूद सर्दी का असर कम पड़ता नहीं दिखाई दिया। इससे पूर्व लगभग एक सप्ताह से धूप निकलने से मौसम में गर्माहट आ गई थी। लोगों को धूप में निकलना अच्छा लगने लगा था। दोपहर में हल्की और शाम को तेज बूंदा बांदी के चलते शाम को दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठान जल्दी बंद कर घर लौट गए। किसान कौशल किशोर, बृजेश उदैनियां, सुनील कुमार, अनिल कुमार, सूरज प्रसाद, मानसिंह, विजय आदि का कहना है कि यह हल्की बूंदा बांदी अभी तो फसल के लिए ठीक है। गेंहू की फसल के लिए यह बारिश सही होगी। लेकिन अभी खेतों में मटर, मसूर, सरसों आदि की फसल है। तेज बारिश होने पर इन फसलों को नुकसान होगा। जिसके चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है।