रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी डंडे,, पुलिस ने की कार्यवाही

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चले गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ लोगों के ख़िलाफ़ काईवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी राजीव व मुकेश के बीच रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर गुरुवार की सुबह दोनों के बीच विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने लाठी डंडे लेकर अपने साथियों को बुला लिया और दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे। वहां मौजूद लोगों ने समझाने की कोशिश की न मानने पर उन्होंने डायल 112 को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले पक्ष के राजीव, प्रियांशु, विनय, सत्यम व मंगल और दूसरे पक्ष के मुकेश, रवि, उमेश व कुलदीप के खिलाफ कार्रवाई की है।

पत्नी ने लगाया पति पर मारपीट का आरोप,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पत्नी के साथ मारपीट करने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में की है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर निवासी गुड्डी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति नवाब उसका ख्याल नहीं रखते हैं। अक्सर उसके साथ मारपीट करते है। गुरुवार को भी पति ने उसके साथ गाली, गलौज कर मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment