*रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर के मुरली मनोहर तालाब पर सड़क पर पानी बहने से काई जम गई है। ऐसे में जिससे सुबह शाम तालाब पर घूमने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। लोगों को काई में फिसलने का डर बना रहता है। लोगों ने पालिकाध्यक्षा व ईओ से पानी के रिसाव को बंद कराने और काई को हटवाने की मांग की है।
नगर के मोहल्ला मुरली मनोहर में ऐतिहासिक मुरलीमनोहर तालाब स्थित है। उक्त तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद तालाब पर सुबह शाम लोग घूमने के लिए जाते हैं। कुछ लोग तालाब में मछलियों को दाना भी चुगाते हैं। तालाब के पूर्वी गेट के पास सत्संग भवन है। सत्संग भवन के पास से तालाब की सड़क पर लगातार पानी का बहाव होता रहता है। लगातार पानी बहने से एक ओर जहां सड़क पर ही जलभराव हो रहा है तो दूसरी ओर पानी बहने से सड़क पर काई जमा हो गई है। ऐसे में सुबह शाम तालाब पर घूमने जाने वाले लोग परेशान होते हैं। एक तो पानी में पैर जाने पर उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं तो दूसरी ओर काई में पैर पड़ने पर उन्हें फिसलने का डर भी बना रहता है। तालाब पर घूमने के लिए आने वाले विनय निगम, उमेश दीक्षित, पवन याज्ञिक, मानसिंह, सोमिल, इरफान, शाहीन, आरती, रूकसाना, दिव्या, संतोषी आदि ने बताया कि तालाब की सड़क पर पानी व काई जमा होने से दिक्कत होती है। यदि पानी का बहाव रूकवा दिया जाए तो लोगों को समस्या नहीं होगी। उन्होंने पालिकाध्यक्षा नेहा मित्तल और ईओ सीमा तोमर से मांग करते हुए कहा कि तालाब पर सत्संग भवन की ओर से लगातार बहने वाले पानी को बंद कराया जाए और सड़क पर जमा काई को भी हटवाया जाए ताकि लोगों को फिसलने का भय न रहे।