Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बैंक की इस शाखा में सर्वर न आने ठप रहा लेनदेन,, परेशान हुए उपभोक्ता

Jalaun news today । जालौन नगर में इंडियन बैंक की मंडी शाखा में सर्वर न आने के कारण लेनदेन घंटों ठप्प रहा। लेनदेन न होने के कारण उपभोक्ता परेशान हुए।
शुक्रवार को इंडियन बैंक की मंडी शाखा का अचानक सर्वर चला गया। मध्यावकाश के बाद सर्वर न आने के कारण लेनदेन ठप हो गया। उपभोक्ता अरविंद कुमार, आशा देवी, नरेश श्रीवास्तव, सुरेंद्र, नवीन कुमार आदि ने बताया कि बैंक में अक्सर सर्वर चला जाता है। पिछले शुक्रवार को भी सर्वर गया था। इसके बाद शनिवार व रविवार के चलते काम नहीं हो सका था। लोगों को तीन दिन काम कराने के लिए इंतजार करना पड़ा। बैंक में आए दिन सर्वर ठप होने लेन देने के साथ ही आवश्यक कामकाज नहीं हो पाता है। लोगों के बैलेंस चैक, पासबुक प्रिंट, स्टेटमेंट आदि समेत लगभग सभी काम ठप हो जाते हैं। कामकाज बंद होने से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता है। बताया कि शुक्रवार को भी मध्यावकाश के बाद बैंक में सर्वर न आने से उनके जरूरी कामकाज नहीं हो सके। अब काम कराने के लिए फिर से बैंक में भागना पड़़ेगा। इस बाबत शाखा प्रबंधक पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि इस समय एक ही नेटवर्क से बैंक का संचालन हो रहा है जिससे दिक्कत हो रही है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। शीघ्र ही समस्या का समाधान होगा।

Leave a Comment