जालौन में अज्ञात कारणों के चलते मजदूर ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या,, पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में अज्ञात कारणों के चलते मजदूर ने पंखे के कुंडे से लटक कर जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी पूरन दोहरे (38) मजदूरी का काम करता था। कुछ दिन पूर्व पत्नी प्रीति मायके में आयोजित होने वाले शादी समारोह में शामिल होने के लिए बच्चों के साथ मायके चली गई थी। घर पर पूरन अकेला ही था। गुरूवार की सुबह जब उसके घर के दरवाजे नहीं खुले तो मोहल्ले के लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा। जब मोहल्ले के लोग अंदर पहुंचे तो एक कमरे में पूरन पंखे के कुंडे पर साड़ी का फंदा गले में डालकर उस पर लटकता हुआ दिखा। कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद था। उसे फांसी के फंदे पर लटकता देख मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया और शव को फंदे से उतरवाकर परिजनों को जानकारी दी। साथ ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पूरन मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी प्रीति व बच्चे अंश (7), राज (9) व पलक (5) शादी समारोह में गए थे। तभी पूरन ने अकेले घर में फांसी लगा ली। चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment