14 ब्लॉक प्रमुखों,छह तहसील के प्रमुखों व 22 थानों के प्रमुखों के साथ बैठक हुई आयोजित
रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
बहराइच। श्री मां दुर्गा हिन्दू पूजन महासमिति की आवश्यक बैठक शहर के बशीरगंज स्थित मौनी बाबा आश्रम में सम्पन्न हुई।बैठक में ब्लॉक, तहसील, थाना प्रमुख व विसर्जन के पदाधिकारी शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष सुदामा मिश्रा ने कीबैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुदामा मिश्रा ने बताया कि जनपद में दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के वातावरण के माहौल में मनाया जा रहा है।उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ग्रामीण अंचलों में सांय काल बिजली कटौती न की जाए पूजा पण्डालों में सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन की ओर से व्यापक की जाए।उन्होंने प्रशासन से मांग की कि विसर्जन स्थल के जो मार्ग उबड़ खाबड़ है उसे अतिशीघ्र ठीक करवाया जाए।उन्होंने कहा कि जनपद की छह तहसील में महोत्सव के लिए बैठकें आयोजित की जाएं।बैठक में छह तहसील के प्रमुखो व 22 थानों के प्रमुखों को बुकलेट, बैज,पटका,महासमिति निर्देश पम्पलेट एवं अन्य दायित्य सौंपे गए एवं दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए कार्ययोजना बनाई गई।बैठक को संरक्षक सुभाष त्रिपाठी, परशुराम कुशवाहा,चन्द्र भान सिंह संचित,हरिश्चंद्र गुप्ता,निशंक त्रिपाठी,सुधाकर मिश्रा, शिवम जायसवाल,श्याम करण टेकड़ीवाल, जिला प्रचारक अजय,राजू निगम ने भी संबोधित किया।धन्यवाद ज्ञापन महासमिति के महामंत्री कन्हैया सोनी ने किया। इस दौरान राम जी शुक्ला,शिवशरण सिंह,कन्हैया सोनी,विपिन यज्ञसैनी,पवन जायसवाल,मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव,विनोद रस्तोगी,ज्ञानेंद्र धर शर्मा,गौरव तिवारी,सुरेश गुप्ता,हरि शंकर,बैजनाथ रस्तोगी,पंकज केवट,वैभव जैन,दुर्गेश पाण्डेय, उमाशंकर तिवारी,अखिलेश श्रीवास्तव, राकेश कुमार,पंकज केवट,दिवाकर यादव मौजूद रहे।

