गंगवल में मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर मुकदमा दर्ज, विरोध में बाजार बंद कर दिया धरना, विधायक के हस्तक्षेप से समाप्त

भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात

राहुल उपाध्याय

बहराइच। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील गंगवल इलाके में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के बाद डीजे व मॉडिफाइड वाहनों के इस्तेमाल को लेकर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामला गुरुवार का है। जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। इसके विरोध में सुबह से ही स्थानीय लोग गंगवल चौक स्थित कल्याण नाथ मंदिर परिसर में जुट गए और बाजार की सभी दुकानें बंद कर शांतिपूर्ण धरना शुरू कर दिया।
बताते हैं कि बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन निर्विघ्न संपन्न हो गया था। लेकिन गुरुवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने डीजे से ध्वनि प्रदूषण और मॉडिफाइड वाहनों के चलते छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जैसे ही यह खबर फैली, क्षेत्र के प्रधान प्रतिनिधि, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, व्यापार मंडल पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लोग बाजार में इकट्ठा हो गए और प्रशासन पर कार्रवाई वापस लेने का दबाव बनाने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय मय फोर्स मौके पर पहुंचे। सूचना पर एडिशनल एसपी रामानंद कुशवाहा, एसडीएम अश्वनी कुमार पांडे, सीओ राज सिंह, तहसीलदार रविकांत द्विवेदी सहित भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी तैनात की गई।
सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक धरना मंदिर परिसर में चला, इसके बाद प्रदर्शनकारी मुख्य चौराहे पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तनावपूर्ण माहौल के बीच क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी व अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। काफी देर तक अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत चली। अंततः मुकदमा वापस लेने की सहमति बनने पर प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया। इसके बाद बाजारे खुली और स्थिति सामान्य हो गई।

Leave a Comment