सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम और सीओ ने सुनी समस्याएं,,इतनी शिकायत हुई पंजीकृत

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जन समस्याओं को मौके पर निस्तारण के लिए तहसील सभागार में एसडीएम हेमंत पटेल की अध्यक्षता व सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 10 शिकायतें पंजीकृत हुई लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का समाधान नहीं हो सका।
तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम हेमंत पटेल की अध्यक्षता और सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें 10 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराईं। जिनमें अवैध कब्जा, मारपीट, बिजली, पानी, अतिक्रमण की शिकायतें दर्ज कराई गईं। संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक चार शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग की तीन, नगर पालिका, कृषि, जल निगम व जल संस्थान की एक-एक शिकायत पंजीकृत हुई। सभी 10 शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपकर उनके समयबद्ध निस्तारण के निर्देश एसडीएम ने अधीनस्थों को दिए। इस मौके तहसीलदार अमित शेखर, बीडीओ गनेश कुमार, नायब तहसीलदार तारा शुक्ला, नायब तहसीलदार सतेंद्र गुप्ता, गौरव कुमार, डॉ. राजीव दुबे, पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार, जेई बिजली नवीन कंजोलिया, जेई जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव आदि रहे।