UP news today । उत्तर प्रदेश की धरती शुक्रवार की देर रात भूकंप के झटको से एक बार फिर से हिल गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज देर रात राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए । राजधानी लखनऊ में तो आलम यह था कि देर रात लोग अपने घरों से बाहर निकल कर बाहर आ गए । मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में शुक्रवार की देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

देर रात आए भूकंप के झटकों से घरों में चैन की नींद सोने वाले लोगों के जब बेड हिले तो उनको भूकंप के झटके महसूस हुए और वह आनन फानन में घरों से बाहर निकल आए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज आये भूकंप का केंद्र बिंदु नेपाल था। रिपोर्ट्स के अनुसार यह झटके लखनऊ मुरादाबाद समेत उत्तर भारत में तेज महसूस किए गए लोग अपने घरों से बाहर निकल पड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज आये भूकंप की तीव्रता 6.4 रही और यह झटके पीलीभीत बस्ती अयोध्या आगरा मुरादाबाद व लखनऊ समेत कई अन्य हिस्सों में महसूस किए गए।






