New delhi news today ।आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को आज फिर प्रवर्तन निदेशालय ने सम्मन जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही। प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए चौथी बार समन जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 18 जनवरी को ऑफिस में पेश होने के लिए कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल को तीन बार समन भेजा था। पहली बार 2 नवंबर, 2023, दूसरी बार 21 दिसंबर 2023 और तीसरी बार 3 जनवरी 2024 को समन जारी किया गया था। तीनों बार दिल्ली के सीएम पेश नहीं हुए। प्रत्येक बार उन्होंने चिट्ठी जारी कर ईडी के समन को गैर कानूनी बताते हुए पूछा कि आखिर ईडी किस हैसियत से बुलाना चाहता है। पहले वह स्पष्ट करे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केजरीवाल ईडी के समन को राजनीति से प्रेरित बताते आ रहे हैं। इसके साथ ही आप नेताओं का दावा है कि भाजपा साजिश के तहत आप प्रमुख को गिरफ्तार करवाना चाहती है। जिससे वह लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सके। जबकि अरविंद के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। सीबीआई जांच में भी कुछ नहीं मिला। सीएम केजरीवाल ने का कहना है कि वह ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले ईडी उनके प्रश्न का जवाब दे। आप नेताओं का कहना है कि यह समन भी अन्य समन की भांति गैर कानूनी है।
