New Delhi news today ।एक खबर मंगलवार की सुबह देश की राजधानी दिल्ली से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रेड की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज हो रही यह रेड दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव वैभव, राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर की गई है। प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सबूत इकट्ठा करने के लिए इस रेड को अंजाम दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लांड्रिंग के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं और संबंधित लोगों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी हो रही है। प्रभासाक्षी की रिपोर्ट के अनुसार ईडी की टीम दिल्ली में अलग-अलग जगह पर कुल 10 जगह पर छापेमारी कर रही है, जो आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से संबंधित है।