10 हजार मानदेय नाकाफी, ईपीएफ और पुनर्समायोजन की मांग
रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
बहराइच। शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। संघ के प्रदेश प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में शिक्षा मित्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आवाज उठाई। प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र ने बताया कि वर्तमान में शिक्षा मित्रों को केवल 10 हजार रुपए का मानदेय मिल रहा है। बढ़ती महंगाई के बीच यह राशि बेहद कम है। उन्होंने मानदेय में वृद्धि की मांग के साथ-साथ शिक्षा मित्रों को ईपीएफ योजना में शामिल करने की मांग भी रखी।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 2017 से उन्हें केवल 11 महीने का ही वेतन मिल रहा है। इससे वे आर्थिक और मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। साथ ही मूल विद्यालय से वंचित शिक्षा मित्रों को उनकी ग्राम पंचायत के अन्य विद्यालयों में समायोजित करने की मांग भी की गई। प्रदर्शन में अनिल सिंह, राजेश सिंह, राहुल पांडेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र मौजूद रहे।







