Jalaun news today । जालौन ब्लॉक संसाधन केंद्र मदारीपुर में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई कुठौंद की बैठक संपन्न हुई। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं और उनके समाधान को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई कुठौंद की बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र मदारीपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने की। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और समस्याओं के निराकरण की रणनीति बनाई गई। इस दौरान शिक्षकों से उनकी समस्याओं को पूछकर उन्हें नोट किया गया। साथ ही उन्हें आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों से मिलने की रूपरेखा कार्यकारिणी सदस्यों ने बनाई। बैठक के अंत में कार्यकारिणी विस्तार पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से ब्लॉक इकाई का विस्तार करते हुए प्राथमिक विद्यालय जमलापुर जुन्नारदार में तैनात शिक्षक शिवम वर्मा को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। नवमनोनीत मीडिया प्रभारी ने कहा कि उनको दी गई जिम्मेदारी का वह निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे। संचालन ब्लॉक महामंत्री अनुज भदौरिया ने किया। बैठक में संगठन मंत्री रविकांत शर्मा, हरेंद्र, बृजेंद्र पाठक, शगुफ्ता अंजुम, सरिता वर्मा आदि मौजूद रहे।
