(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । शिक्षा की गुणवत्ता, मानक एवं मूल्यांकन प्रणाली को बेहतर बनाने के लिये एवं उसकी जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित शैक्षिक गुणवत्ता सर्वेक्षण परीक्षा का आयोजन एसबीडीएम इंटर कॉलेज व आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें लगभग एक सैंकड़ा परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
राज्य सरकार द्वारा विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षा के मानक और उसके मूल्यांकन के लिए परख 2023 के तत्वावधान में शैक्षिक गुणवत्ता सर्वेक्षण परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नगर के एसबीडीएम इंटर कॉलेज एवं आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज में परीक्षा का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में आयोजित की गई परीक्षा में लगभग एक सैंकड़ा परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जिसमें सामान्य ज्ञान, हिंदी और गणित से संबंधित प्रश्न पूछे गए। एसबीडीएम इंटर कॉलेज में मुख्य सर्वेक्षण अधिकारी के रूप में नितिन निरंजन उपस्थित रहे। आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कॉलेज में प्रदीप कुंमार सिंह व नेहा निरंजन की उपस्थिति में परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान पर्यवेक्षक के रूप में संयुक्त निदेशक भगवत पटेल ने सेंटर का निरीक्षण किया। मुख्य सर्वेक्षण अधिकारी ने बताया कि विद्यालयों और बच्चों के समग्र विकास के लिये ज्ञान प्रदर्शन, मूल्यांकन, समीक्षा परख के माध्यम से की जा रही है। परीक्षा के माध्यम से सीखने के मूल्यांकन के लिए तकनीकी सहयोग देना, सर्वेक्षण को मजबूत बनाना, मूल्यांकन के लिये क्षमता निर्माण को सुदृढ़ बनाना, छात्रों में सीखने के परिणामों की निगरानी एवं सूचना प्रदान करना, परीक्षा बोर्ड का मार्गदर्शन करना, शामिल है। परीक्षा संपन्न कराने में प्रधानाचार्य जावेद सिद्दीकी, आशीष बाथम, अजय, अबु तालिब आदि ने सहयोग किया।






