
UP News Today। उत्तर प्रदेश की कासगंज जनपद में अपने मंगेतर के साथ घूमने आई एक युवती के साथ हुई सामूहिक रेप की वारदात खुलासा आज पुलिस ने करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पकड़े गए आरोपियो में सत्तारूढ़ पार्टी का स्थानीय नेता भी शामिल है जिसने साथियों के साथ मिलकर इस घृणित घटना को किया था । पुलिस का कहना है कि अभी भी दो अभियुक्त फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।
यह हुई थी घटना
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार काम जनपद की एक युति अपने होने वाले मंगेतर के साथ में नदी के किनारे घूमने के लिए आई थी बताए जा रहा है कि अभी दोनों मंगेतर अपनी बातों में बिजी थे तभी वहां आए दबंगों ने युवती को पकड़ लिया और अपने साथ खींचकर ले गए। आरोपी अभी है कि जब उस युवती का मंगेतर बचाने के लिए आया तो पुलिस से बेखौफ दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे लूट भी लिया।
घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मची सनसनी
कासगंज जनपद में मंगेतर के साथ घूमने आपके साथ हुई इस दर्द की की वारदात जब सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुई तो स्थानीय प्रशासन हर कम को मच गया और लोगों को पता चला तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई आनंद फानन में उसने उसने मामला दर्ज कर जमीन शुरू की तो उसे कामयाबी मिल गई पहले तो पुलिस ने 5आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की उनसे हुई पूंछताछ के बाद तीन और आरोपियों को घर दबोचा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पकड़े गए आरोपियो में एक स्थानीय भाजपा नेता अखिलेश प्रताप उर्फ APS उर्फ गब्बर भी शामिल है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घृणित घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने कही यह बात

काशगंज में पुलिस को मिली इस सफलता के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना के आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है दो आरोपी अभी फरार हैं जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




