रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में खेत देखने के लिए जा रहे किसान को बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी थी हादसे में उपचार के दौरान वृद्ध की मृत्यु हो गई थी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने बाइक व चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा निवासी अमर सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती सात अक्टूबर को उनके पिता मगनलाल खेत देखने के लिए सरावन रोड पर पैदल ही जा रहे थे। इसी दौरान अमखेड़ा की और से एक तेज रफ्तार बाइक आ रही थी। बाइक के चालक ने अनियंत्रित होकर संजू के खेत के पास बनी पुलिया पर पिता को टक्कर मार दी थी। हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल पिता को उपचार के लिए पहले सीएचसी फिर वहां से मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाइक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।