बांस बल्लियों के सहारे लगाई गई बिजली की केबल,, नगर पालिका अध्यक्ष ने लिखा एसडीओ को पत्र,कही यह बात

Jalaun news today । जालौन के मोहल्ला तोपखाना में कुछ स्थानों पर बिजली के खंभे न होने से लोगों ने घर तक बांस बल्लियों के सहारे केबिल पहुचाई है। बारिश में इनमें फाल्ट आदि होते रहते हैं। ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष ने एसडीओ को पत्र लिखकर मोहल्ले में 15 बिजली के खंभे लगवाने की मांग की है।
नगर पालिका अध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ने बिजली विभाग के एसडीओ को पत्र लिखकर बताया कि नगर के वार्ड नंबर सात मोहल्ला तोपखाना में कई स्थानों पर बिजली के पोल नहीं लगे हैं। जिन स्थानों पर बिजली के पोल नहीं लगे हैं उन स्थानों पर मजबूरन लोगों ने बांस बल्लियां लगाई हैं। इन्हीं बांस बल्लियों के सहारे उन्होंने मन लाइन से केबिल लगाकर अपने घरों तक पहुंचाई है। पोल से दूरी अधिक होने की वजह से अक्सर केबिल में फाल्ट आदि की समस्या होती रहती है। बताया कि अभी बारिश का मौसम चल रहा है। फाल्ट आदि होने पर गीली बांस बल्लियों में करंट आने का डर बना रहता है। जिसके चलते मोहल्ले के लोग परेशान होते हैं। ऐसे में मोहल्ले में कम से कम 15 बिजली के पोल लगवाए जाने हैं। जिससे लोगों को खतरा न रहे। उन्होंने बताया कि ऐसे स्थानों को चिन्हित कर अतिशीघ्र बिजली के पोल लगवा दिए जाएं ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।

Leave a Comment