Jalaun news today । जालौन नगर में शनिवार की रात को बिजली विभाग के कामर्शियल बिजली कनेक्शन चैक किये। लोड ज्यादा मिलने पर उनके लोड बढ़ाने की कार्रवाई की गयी।बिजली विभाग की रात के समय चलाये गये चेकिंग अभियान से ढावा संचालकों व बैल्डिंग की दुकानों में हडकंप मच गया टीम के जाने का इंतजार करते रहे।
उपखंड अधिकारी कौशलेंद्र सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नवीन कंजोरिया , सुमित कुमार, रमाकांत वर्मा, टी जी टी नरेंद्र सोलंकी, शशिभूषण भरद्वाज की टीम ने औरइया मार्ग पर स्थित ढावों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान टीम ने बिजली चोरी की जांच की तो कहीं भी बिजली चोरी नहीं मिली। लोड ज्यादा मिलने पर लोड बढ़ाने की कार्रवाई की गई। टीम ने औरइया मार्ग पर स्थित राजावत ढावा, कल्लू ढावा का निरीक्षण का किया। इसके साथ ही छिरिया सलेमपुर के पास बंगरा मार्ग पर स्थित ढावा का निरीक्षण किया। इसके बाद उरई मार्ग पर पैट्रोल पम्प के सामने स्थित बैल्डिंग की दुकान का निरीक्षण किया। यहां पर स्वीकृत भार से ज्यादा भार मिला जिस पर भार बढ़ाने की कार्रवाई की गयी है। रात के समय बिजली विभाग की टीम की चेकिंग की जानकारी होते ही ढावा संचालकों समेत व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों में हडकंप मच गया तथा प्रतिष्ठान बंद हो गये जिससे चेकिंग अभियान ज्यादा देर तक नहीं चल सका।
एसडीओ ने कही यह बात
एस डी ओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान 3 ढावा व एक बैल्डिंग की दुकान का निरीक्षण किया गया। बिजली चोरी नहीं मिली। लोड ज्यादा मिलने पर लोड बढ़ाया जा रहा है।