रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन के शाहगंज क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एक राहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने अपने विद्युत बिलों में सुधार कराया तथा बकाया राशि जमा कराई। शिविर के दौरान कुल लगभग 7 लाख 75 हजार रुपये की राजस्व वसूली की गई।राहत शिविर में नफीसा, शान मोहम्मद, सकीना, अशतारा, सितबो, सरीफ मकबूल शाह, साहीन, मोहम्मद शकीन, यूनिस शाह, भूरे खान, शेरे दिल सहित अन्य उपभोक्ताओं ने भी लाभ उठाया। जालौन केंद्र सहित कुल लगभग 80 उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया। शिविर के दौरान उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया और बिलों में त्रुटियों को मौके पर ही सुधारा गया, जिससे उपभोक्ताओं में संतोष देखने को मिला।इस अवसर पर विद्युत विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे, जिनमें एक्सियन महेन्द्र नाथ भारती (उरई), एसडीओ सूरज सोनी, जेई नबीन कनोजिया, टीजी-2 जितेन्द्र कुमार, फीडर मैनेजर सौरभ सेंगर, संदीप सिंह कुशवाहा, अकाउंटेंट संदीप कुमार, के.के. कुशवाहा, लाइनमैन विमलेश, बिमलेश कुमार, रज्जाक खान और विजय आदि शामिल रहे। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस प्रकार के राहत शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर विद्युत बिल जमा कर विभाग का सहयोग करें।





