जालौन में दीपावली के पूर्व विद्युत विभाग का तीन दिवसीय चेकिंग अभियान,,,इतने लोगों की गुल हुई बत्ती

95 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन, तीन लाख बकायेदारी वसूली

Jalaun news today । दीपावली के पवर् से पूर्व बिजली विभाग द्वारा तीन दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिजली निगम की तीन टीमों ने गुरुवार को नगर में चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान बकाया बिल जमा न करने पर 95 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए और तीन लाख रुपये बकाएदारों से जमा कराए गए।
इस समय घरों में दीपावली के पर्व को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इन दिनों लोग घरों में अंधेरा दूर कर विशेष सजावट के इंतजाम करते हैं। दीपावली के पर्व से पूर्व बिजली निगम ने भी तीन दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। यह अभियान 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन एसडीओ सूरज सोनी, अवर अभियंता नवीन कंजोलिया, अवर अभियंता रमाकांत वर्मा के नेतृत्व में तीन टीमों ने नगर के बाजार, नगर पालिका परिषद मार्ग के अलावा मोहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान 10 हजार से अधिक के 95 उपभोक्ताओं के कई महीनों से बिल जमा न होने पर कनेक्शन काट दिए गए। पर्व के मौके पर बिजली कनेक्शन कटने व विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गई। वहीं चेकिंग के दौरान बिजली कटने से बचने के लिए कुछ उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल भी जमा किए। इस दौरान करीब तीन लाख रुपये की वसूली की गई।

जे ई ने कही यह बात

इस सम्बंध में जेई नवीन कंजौलिया ने बताया कि तीन दिवसीय चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और 10 हजार से ज्यादा के बकायेदारों से बिल जमा कराए जा रहे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि परेशानी से बचने के लिए उपभोक्ता समय से अपने बिल जमा करें।