जालौन की मंडी समिति में झुका बिजली का पोल,, कभी भी हो सकता है हादसा,,व्यापारियों ने की ये मांग

Electricity pole bent in Jalaun's Mandi Committee, accident can happen any time, traders made this demand

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में कृषि उत्पादन मंडी समिति में प्रकाश व्यवस्था के लिए लोहे के बिजली के पोल लगे हुए हैं। मंडी के पिछले हिस्से में लगा बिजली का पोल लंबे समय से झुका हुआ है। झुके हुए बिजली के पोल से कभी भी हादसा हो सकता है। व्यापारियों ने झुके हुए पोल को हटवाने की मांग की है।
बंगरा मार्ग पर स्थित गल्ला मंडी में प्रकाश व्यवस्था के लिए जगह जगह बिजली के पोल लगे हुए हैं। इन पोलों पर बिजली के खुले तार लगे हुए हैं। मंडी की प्रकाश व्यवस्था में सुधार के लिए बजट भी उपलब्ध कराया गया है। बजट उपलब्ध हुए महीनों बीत चुके हैं लेकिन अभी व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। मंडी परिसर में पिछले हिस्से में तोमर व फरीद ट्रेडर्स के सामने लगा बिजली का पोल लंबे समय से झुका हुआ है। व्यापारी धर्मेंद्र कुमार, प्रेमकुमार, सचिन आदि ने बताया कि पोल को ठीक कराने के लिए कई बार मंडी प्रशासन से कहा है लेकिन झुके हुए पोल को ठीक नही कराया गया। कच्ची जमीन पर लगा हुआ यह पोल कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। खाली पड़ी जमीन पर किसानों के अनाज लेकर आने वाले ट्रैक्टर व व्यापारियों के ट्रक भी इसी पोल के नजदीक खड़े होते हैं। ऐसे में पोल गिरने से बिजली के खुले तार परेशानी का सबब बन सकते हैं। इस संदर्भ में मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इसके स्थान पर नया पोल लगाने के साथ तार बदलने का काम होना है। जल्द ही इसे सही कराया जाएगा।

Leave a Comment