जालौन के इस क्षेत्र में बंद रहेगी 9 बजे से 5 बजे तक बिजली,, यह है वजह

रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में खकसीस बिजलीघर के मशीन बदलने का काम रविवार को होगा जिसके चलते खकसीस बिजलीघर से संबद्ध गांवों की बिजली सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी।
बिजली निगम के जेई रमकांत वर्मा ने बताया कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 11 जनवरी दिन रविवार को खकसीस बिजलीघर में 11 केवी फीडर की वीसीबी पेनल, सीटी, पीटी के स्थान पर नया फीडर बनाया जाएगा। नया फीडर बनाने के कारण खकसीस, अमखेड़ा, रूरा सिरसा, महतवानी, क्योलारी, कमसेरा, छिरिया सलेमपुर समेत 15 गांवों की बिजली आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। अवर अभियंता ने ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की है।