Jalaun news today ।जालौन नगर के टाउन बिजलीघर के आसपास की केबिलों में आए दिन स्पार्किंग और फॉल्ट होते रहते हैं। जिसके चलते दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था प्रभावित होती है। बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए सोमवार को छोटे बिजलीघर की केबिल बदलने का काम होगा। केबिल बदलने के कारण आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली आपूर्ति लगभग आठ घंटे तक ठप रहेगी।
बिजली विभाग में तैनात अवर अभियंता नवीन कंजोरिया ने बताया कि नगर के मध्य में स्थित टाउन बिजलीघर में 400-400 केवी के दो ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। इन ट्रांसफार्मरों से बाजार सब्जी मंडी के साथ ही आसपास के साथ मोहल्ला जोशियाना, चौधरयाना, काशीनाथ, फर्दनवीस, गोविंदेश्वर, चुर्खीबाल आदि मोहल्लों में बिजली आपूर्ति होती है। टाउन बिजली घर से निकली कबिलों में आई खराबी के चलते आए दिन चिंगारी निकलती रहती है और फॉल्ट हो जाते हैं। चिंगारी के चलते आसपास के दुकानदारों को दिक्कत होती है। इसके अलावा दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है। आए दिन की परेशानी व किसी तरह की संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए यहां केबिल बदलने का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते दो सितम्बर दिन सोमवार को केबिल बदलने का कार्य कराया जाएगा। केबिल बदलने का कार्य सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। ऐसे में इस बिजलीघर से जुड़े मोहल्लों की बिजली आपूर्ति कार्य करने के दौरान आठ घंटे तक बंद रहेगी। उन्होंने मोहल्ले के लोगों से काम के दौरान सहयोग की अपील की है।
जालौन में शुरू हुआ प्रीमियर लीग,,,इतनी टीमें ले रही भाग,,
uttampukarnews
शिव पुराण कथा में शिव विवाह की कथा सुन आनंदित हुए श्रोता,,,
uttampukarnews