टीवी चैनल के लोकप्रिय शो में धूम मचा कर आई उदीयमान कवियत्री का नामचीन कवियों ने सम्मानित कर बढ़ाया हौसला

Eminent poets encouraged the budding poetess who made a splash in TV channel's popular show

Sitapur news today । मुंबई के लोकप्रिय टीवी चैनल शेमारु के वाह भाई वाह कार्यक्रम में अपने काव्य पाठ से धूम मचा कर आयी सीतापुर जनपद के बिसवां नगर की उदीयमान कवयित्री अनामिका ज्योत्सना को कबीर जयंती के अवसर पर एक आयोजन में सम्मानित किया गया। यह आयोजन नगर के पुनर्निर्वाचित सभासद अशोक पुष्प एडवोकेट के कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ख्यातिप्राप्त व्यंग्यकार अरुणेश मिश्र व अध्यक्ष साहित्य भूषण कमलेश मौर्य मृदु ने मां शारदे एवं संत कबीर दास के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम प्रतिष्ठित संस्था साहित्य सुधा गीतांजलि द्वारा किया गया। संस्था के संस्थापक अरविन्द सिंह मधुप व अध्यक्ष विजय कुमार रस्तोगी तथा कार्यक्रम संयोजक सरोज गुप्त सरोज ने अतिथियों व कवियों का स्वागत किया एवं आयोजक अशोक पुष्प ने आभार प्रकट किया। वाणी वंदना की रामदास रतन ने व संस्था के महामंत्री धर्मेन्द्र धवल ने संचालन किया। इसके अतिरिक्त सीमा बाजपेयी, आनंद खत्री, घनश्याम शर्मा, रामकुमार रसिया, हरि शंकर मौर्य, अरुण गंवार, कुलदीप यादव, शायर रफीक बिसवानी, अजय अनुराग आदि कवियों ने काव्य पाठ कर गोष्ठी को गरिमा प्रदान किया।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment