रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन में तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर आसपास खेतों में भर रहा था। इससे जिन खेतों में फसल की बुआई हो चुकी थी उनकी फसल भी खराब हो रही है। पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले की सफाई कराने की मांग पर प्रशासन द्वारा जेसीबी से नाले की सफाई तो करा दी गई लेकिन मलबा वहीं पड़ा रहने दिया है। यह मलबा फिर से नाले में पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने नाले के किनारे पड़ी सिल्ट व मलबे को हटवाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी में गांव के बाहर तालाब बना हुआ है। इस तालाब में पानी पहले से ही भरा था। अतिवृष्टि के चलते तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में भर रहा था। जिससे खेतों में बोई गई फसल को नुकसान पहुंच रहा था। गांव के आशुतोष, गजेंद्र आदि ने नाले की सफाई कराने की शिकायत की थी जिसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने 17 दिसंबर को टीम भेजकर जेसीबी से नाले की सफाई करा दी थी। लेकिन सफाई के बाद नाले किनारे पड़ी सिल्ट व मलबे को नहीं उठाया गया। जिससे यह सिल्ट और मलबा फिर से नाले में पहुंच रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि सिल्ट और मलबा फिर से नाले में पहुंच गया तो पहले जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। इसलिए नाले के किनारे पड़े मलबे को उठवाकर अन्यत्र डलवाया जाए। जिससे नाला पुनः चोक न हो।





