जालौन में एसडीएम के नेतृत्व में चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान,,

Jalaun news today ।जालौन नगर में अतिक्रमण के चलते अक्सर जाम जैसी स्थिति बन जाती है। मंगलवार को एसडीएम के नेतृत्व में अतिकमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसके पहले दिन दुकानों के सामने अतिक्रमण हटवाया गया।
नगर में काफी समय से अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया गया था। अतिक्रमण हटाओ अभियान न चलने से दुकानों के सामने दुकानदारों ने अस्थाई अतिक्रमण कर लिया था। ऐसे में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान के पहले दिन एसडीएम अतुल कुमार के नेतृत्व में ईओ सीमा तोमर, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई शीलवंत सिंह, सफाई निरीक्षक देवेन्द्र कुमार पुलिस फोर्स व नगर पालिका की टीम के साथ देवनगर चौराहे पर पहुंचे। देवनगर चौराहे से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गई।

सबसे पहले सड़क पर ठेला, ठिलिया फल, जूस आदि बेच रहे लोगों के अतिक्रमण को हटवाया गया। इसके बाद दुकानों के सामने सामान आदि रखकर किए हुए अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही चेतावनी दी गई यदि पुनः अतिक्रमण मिलता है तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान देवनगर चौराहा से डाकघर, कांजी हाउस चौराहा, तहसील रोड, पानी की टंकी, बस स्टैंड से होकर झंडा चौराहा और सब्जी मंडी तक चलाया गया।

एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा। यदि अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः अतिक्रमण मिलता है तो सामान जब्त करने के साथ ही दुकानदार से जुर्माना भी वसूला जाएगा।

Leave a Comment