पद का सही सदुपयोग लोगों के चेहरे लाना मुस्कान : शिवम द्विवेदी
राहुल उपाध्याय सिराज अली कादरी
कैसरगंज,बहराइच। नवसृजित नगर पंचायत कैसरगंज का सौभाग्य ही है कि शिवम द्विवेदी जैसा कर्मठ, ईमानदार और जनता में लोकप्रिय प्रशासनिक अधिकारी मिला। जो किसी भी कार्य को समय रहते हल करके समस्या ग्रसित व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने की कुबत रखता है। इसी प्रशासनिक दक्षता का परिणाम है कि नव गठित नगर पंचायत कैसरगंज के भीतर और बाहर कोई मतभेद नहीं है। मात्र व्हाट्सएप की वायरल विडियो खबर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हजारों राहगीरों सहित मोहल्ले में गन्दे जल भराव से निजात दिलाते हुए व्यक्तिगत बात कर हर संभव समाधान का आश्वासन दिया। ऐसे अधिशाषी अधिकारी की मोहल्ले सहित राहगीरों ने उनके कार्यों की सराहना की। इस कार्य को ईओ साहब ने अपने आप की नहीं बल्कि आफिस और फील्ड वर्क कर्मचारियों में समर विजय सिंह, अमित सिंह,अनुज राव, सोनू सहित अन्य कार्यरत सफाई कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की।

