Jalaun news today । भूत पूर्व सैनिक की खाली पड़ी जमन पर गांव के ही कुछ लोग जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है । भूत पूर्व सैनिक का आरोप है कि कब्जा करने की नीयत से विपक्षियों ने उनके जगह पर कूड़ा करकट डालना शुरू कर दिया है। उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर विपक्षियों को कूड़ा करकट फेंकने से रोकने और कार्रवाई की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी भूत पूर्व सैनिक रामदास पाल ने डीएम राजेश पांडेय को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि गांव में उनका आवासीय स्थल है। उनके आवासीय स्थल के पास ही कुछ जगह खाली पड़ी है। जिस पर वह गैरेज बनाना चाहते हैं। वहीं पास में ही देव स्थान भी है। उनके गैरेज बनाने के प्रस्तावित स्थान और देवस्थान के बीच की जगह में गांव के ही कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं। कब्जा करने की नीयत से उन्हेांने उपरोक्त स्थान पर कूड़ा करकट डालना शुरू कर दिया है।
जब उन्होंने उन्हें रोकना चाहा तो वह झगड़े पर आमादा हो गए। पीड़ित ने डीएम ने मांग करते हुए कहा कि उनकी जगह पर अवैध रूप से कूड़ा करकट डाल रहे विपक्षियों को कूड़ा करकट डालने से मना किया जाए और उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाए।