जालौन के इस कॉलेज में हुआ परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम,, रिजल्ट पाकर खिले बच्चों के चेहरे

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कॉलेज में परीक्षाफल वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रिजल्ट पाकर बच्चों के चेहरे खुश नजर आए।
महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कॉलेज में छात्रों को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। जिसमें प्राइमरी वर्ग से माधव द्विवेदी ने 99.14 फीसदी, जूनियर वर्ग में अंश गुप्ता ने 99 फीसदी अंक प्राप्त कर सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही कक्षा पीजी से डोली, नर्सरी से प्रखर गुप्ता, श्रद्धा व कशव खान (कक्षा एक), आस्था चौधरी (कक्षा दो), माधव द्विवेदी (कक्षा तीन), मृदुल द्विवेदी व राज (कक्षा चार), सुधांशु चौधरी व अक्षरा गुप्ता (कक्षा पांच),रितिक शिवहरे व अनन्या पाल (कक्षा छह), अंश गुप्ता व रूद्र कुमार (कक्षा सात), रुस्तम सिंह व गौरी गुप्ता (कक्षा आठ), सौरभ गुप्ता व प्रिन्सी (कक्षा नौ) एवं खुशी खातून (कक्षा 11) ने पहला स्थान प्राप्त किया। बाल मेला प्रतियोगिता में अधिराज, राम पचौरी, हिन्दी प्रतियोगिता में अंश गुप्ता, श्लोक कुमार सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान प्रदर्शनी में सोम सिंह, सूर्या पटेल व कन्हैया गोस्वामी को पहला स्थान मिलने पर उन्हें शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान ने सभी छात्रों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही बच्चों को और मेहनत से अगली कक्षाओं में पढ़ाई करने की अपील की। प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राजावत ने कहा कि बच्चों को उनकीर मेहनत का फल मिला है। इसी तरह मेहनत कर वह अपने भविष्य को संवार सकते हैं।

Leave a Comment