जालौन के इस ब्लॉक क्षेत्र में टेबलेट पाकर खिल उठे चेहरे,,सदर विधायक ने सम्बोधन में कही यह बात

Faces lit up after finding the tablet in Jalaun block, Sadar MLA said this in his address

शिक्षा को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिये टेबलेट की महती उपयोगिताःगौरीशंकर

प्रत्येक शिक्षक समाज का निमार्ता होताःअभिषेक कुमार

Orai / jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लाॅक संसाधन केन्द्र मड़ोरा, विकासखंड डकोर में टेबलेट वितरण का कायर्क्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर अभिषेक कुमार आईएएस के रूप में पधारे। टेबलेट वितरण का शुभारम्भ विद्या की अधिष्ठानी देवी माॅ सरस्वती का पूजन सदर विधायक, एसडीएम सदर एवं डायट प्राचार्य रवीन्द्र सिंह द्वितीय के द्वारा सम्पन्न होकर कस्तूरबा गाॅधी बालिका आवासीय विद्यालय मड़ोरा की बालिकाओं द्वारा पारम्परिक वेशभूषा से सुसज्जित होकर शास्त्रीय नृत्य व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि सदर विधायक इस अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने अपने उद्धोधन में शिक्षकों की गरिमा बतलाते हुये कहा कि एक शिक्षक की वह शक्ति है, जो सम्पूर्ण समाज को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है, मैं आज भी अपने विद्याध्ययनकाल के गुरूओं को प्रणाम करता हूं, वह कहीं भी किसी भी समय मुझे मिल जाये। एसडीएम सदर अभिषेक कुमार ने कहा कि आज मैं जिस पद पर कायर्रत हूं वह निश्चित ही मेरे गुरू की शिक्षा का परिणाम है, शिक्षक समाज का निर्माता है। बेसिक शिक्षाधिकारी चन्द्रप्रकाश ने टेबलेट के बारे में बतलाते हुये कहा कि यह टेबलेट आधुनिक शिक्षा के लिये वरदान सिद्ध होगा। इसमें दीक्षा, रोड एलांग, डीबीटी, निपुण लक्ष्य जैसे महत्वपूर्ण एपप्री-डाउनलोड हैं। जो कि हमारे शिक्षकों के लिये अत्यन्त मददगार साबित होंगें। कायर्क्रम को बेहतर बनाने के लिये रवीन्द्र शाक्यवार व अरविन्द निरंजन आदि शिक्षकों का अतुलनीय सहयोग रहा। कायर्क्रम का संचालन कर रहे जिला समन्वयक विश्वनाथ दुबे व एआरपी डकोर रोहित ने शिक्षकों से टेबलेट को सुरक्षित व अपने साथ रखने को कहा।
कार्यक्रम के अन्तमें खण्ड शिक्षा अधिकारी डकोर ज्ञानप्रकाश अवस्थी ने सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कुठौंद नेत्रपाल सिंह, एआरपी शत्रुघन सिंह राजपूत, एआरपी देवेन्द्र सविता, एआरपी मनीष सहित बीआरसी स्टाफ व क्षेत्र डकोर के प्रत्येक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधान अध्यापक सहित तमाम सहायक अध्यापक उपस्थित होकर अपना-अपना टेबलेट प्राप्त किये।

Leave a Comment