लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पड़ रही कड़ाके की ठंड से मजबूर और असहाय लोगों को बचाने के लिए सेंट बारिश एजुकेशनल सोसायटी ने कंबल वितरित किए । मकर संक्रांति पर आयोजित हुए इस कंबल वितरण कार्यक्रम में 151 महिलाओं को कम्बल बांटे गए। गरम कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान स्पष्ट देखी जा रही थी।

2006 से काम कर रही संस्था
उल्लेखनीय है कि सेंट वायरस एजुकेशनल सोसायटी वर्ष 2006 में गठित हुई थी और इसका उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा था। तब से लेकर लगातार समाज सेवा करने के साथ ही साथ मजबूर और असहाय लोगों के मदद करती रहती है । इसी कड़ी में मकर संक्रांति के अवसर पर सेंड वारिस एजुकेशनल सोसायटी ने सेंट वारिस पब्लिक स्कूल की मदद से लखनऊ के बुलाकी अड्डा के पास रहने वाली मजबूर असहाय महिलाओं को कंबल वितरण किया ।
151 महिलाओं को बांटे कम्बल
संस्था के अध्यक्ष अखिलेश सैनी ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर संस्था द्वारा 151 गरीब और निर्धन महिलाओं को कंबल वितरण किया गया।

ये रहे साथ
संस्था के अध्यक्ष अखिलेश सैनी ने बताया कि गरीब और असहाय महिलाओं को कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान सेंट वारिस पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया । इनमें पूनम सिंह रिया सिन्हा स्वेता प्रगति माइलिस कनुप्रिया पांडे ऋचा तिवारी साक्षी सिंह समेत कई अन्य लोगों ने सहयोग किया।