जालौन में स्मार्टफोन पाकर खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे,, केंद्रीय राज्यमंत्री व विधायक ने वितरित किए स्मार्टफोन

Faces of students lit up after getting smartphones in Jalaun, Union Minister of State and MLA distributed smartphones

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । प्रदेश सरकार स्मार्टफोन के माध्यम से छात्रों को बेहतर भविष्य देना चाह रही है। यह बात क्षेत्रीय सांसद व राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा ने सेठ वीरेंद्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्मार्टफोन के वितरण के दौरान उपस्थित छात्रों के समक्ष कही। स्मार्टफोन फोन प्राप्त होने के बाद छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।


सोमवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद व राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से छात्र, छात्राओं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इसके अलावा अपने विषय को समझने में उन्हें कोई कठिनाई होती है तो वह ऑनलाइन अपनी समास्या का समाधान कर सकेंगे।

प्रदेश सरकार की यह दूरगामी योजना है। विशिष्ट अतिथि न कहा कि छात्रों को अपने विषय से संबंधित जानकारी के लिए अब किसी और का लैपटॉप या फोन नहीं लेना होगा। बल्कि वह अपने स्वयं के फोन से मनचाही जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत 608 छात्र, छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन जैसे से छात्रों के हाथों में पहुंचे तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। इस मौके पर दीपक मित्तल, डॉ. नितिन मित्तल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, सतीश सिंह सेंगर, गौरव गुर्जर, राजीव मिश्रा, मलखान दोहरे आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment