(रिपोर्ट : बबलू सेंगर)
Jalaun news today । औरैया जिले के चाकौली गांव निवासी संदीप कुमार जमीन पर लेटकर बाबा बागेश्वर धाम के लिए निकले हैं। ब्लॉक कार्यालय के सामने लोगों ने उन्हें फल व पानी पिलाकर उनका स्वागत किया।
औरैया जिले के चाकौली गांव निवासी संदीप कुमार (30) बाबा बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए पैदल ही जमीन पर लेटकर (पेंड़ भरते हुए) जा रहे हैं। बीती पांच सितंबर को उन्होंने अपनी यह यात्रा शुरू की थी। उनके साथ उनकी बहनें रानी व रेखा एवं परिवार के भाई बृजकुमार भी हैं। जो यात्रा के दौरान उनकी सहायता के लिए हैं। सोमवार को वह जालौन नगर के देवनगर चौराहे पर पहुंचे। जहां उनका लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान ब्लॉक कार्यालय के सामने आशीष सोनी, विनय निगम, मनेंद्र सिंह आदि से फल व पानी देकर उनका स्वागत किया और उनकी यात्रा सफल होने की शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान संदीप ने बताया कि उन्होंने बाबा बागेश्वर धाम तक पहुंचने के लिए पेंड़ भरते हुए जाने का संकल्प लिया है। वह दिन के समय ही यात्रा करते हैं और रात्रि में विश्राम करते हैं। वह 13 दिन की यात्रा कर वह जालौन पहुंचे हैं, आगे भी उनकी यात्रा इसी प्रकार जारी रहेगी। उनके साथ भाई राजकुमार पुत्र शानू (6) और किशन (4) भतीजी काजल, पत्नी संगीता व पिता शादीलाल भी बाबा बागेश्वर धाम की यात्रा पर हैं।