12 फरवरी को होने वाली शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार, पिता को आया हार्ट अटैक, खाली घर देख चोर ले उड़े कीमती जेवरात व नगदी

आपका अपना पेपर

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के घर से बेखौफ चोरों ने उस समय चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला जब व्यापारी अपने पिता को आये हार्ट अटैक को लेकर अस्पताल गया था और माता जी भी रिश्तेदारी में गई थी। खाली घर देखकर चोरों ने गहने और नगदी पार कर दी । मड़ियांव थाना क्षेत्र में हुई इस घटना पर पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमंतपुरम 2 के रहने वाले मोहित गर्ग व्यापारी हैं। बताया जा रहा है कि बीते दिनों मोहित के पिता को हार्ट अटैक पड़ा था इस पर मोहित अपने पिता को दिखाने के लिए अस्पताल में ले गए थे जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया था। मोहित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि घर पर उनकी माताजी अकेली थी इस वजह से उन्होंने माता जी को भी रिश्तेदारी में भेज दिया था और खाली घर देखकर चोरों ने घर में रखी ज्वेलरी और ₹5 लाख की नगदी को पार कर दिया है।

12 फरवरी को है शादी

मोहित ने बताया कि उनकी 12 फरवरी को शादी होने वाली है और इसी के चलते उन्होंने जेवर को टच करवाने के बाद घर पर ही रख लिया था और शादी को लेकर ही घर पर 5 लाख रुपए नगद भी रखे हुए थे जिन्हें कर चोरी करके ले गए हैं।

पुलिस ने कहा तलाश जारी

मड़ियांव थाना क्षेत्र में हुई इस चोरी की वारदात के संबंध में पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।।

पीड़ित की तहरीर

Leave a Comment