Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की जानकारी करने जालौन पहुँची परिवार कल्याण प्रतिनिमण्डल की टीम,,बारीकी से परखी व्यवस्था

Jalaun news today । जालौन में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेने परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की उपायुक्त डां अली रिजवी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने सामुदायिक स्वास्थ्य जालौन, प्राथमिक स्वास्थ्य व उपकेन्द्र भिटारा का देखा। प्रतिनिधि मंडल को भ्रमण के दौरान सब कुछ ठीक मिला।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की उपायुक्त डां जोया अली रिजवी ने स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत को परखा। सबसे पहले उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को देखा। चिकित्सालय पहुंच कर उन्होंने साफ सफाई के साथ, लेवर रूम, दवा वितरण कक्ष, प्रसूति गृह, एक्सरे रूम, महिला वार्ड, ओ पी डी जनरल वार्ड व आयुष्मान कार्ड काउंटर को देखा। प्रसव कराने आयी महिला से जानकारी ली तथा स्टाफ व डाक्टर व्यवहार के बारे में पूछा। इस दौरान उन्हें बताया गया कि महिला चिकित्सक देखने नहीं आयी है तो पूछने पता लगा कि वह अवकाश पर है। इसके बाद उन्होंने डां राजीव दुबे के कक्ष को देखा गैर संचारी रोगों के चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली तो बताया गया लगभग 150-200 मरीज प्रतिदिन देखे जा रहे हैं।गर्भवती महिलाओं के बारे में पूछ ताछ की तो बताया गया कि हर महीने 9, 16, 21 व 28 को तथा प्रत्येक गुरुवार को स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है तथा फल वितरित किये जाते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं देखकर वह संतुष्ट दिखी।

इसके बाद भी उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर को देखा यहां भी उन्होंने लेवर रूम, लैब, मरीजों की संख्या देखी। इसके बाद भी ग्राम भिटारा में संचालित उप केन्द्र देखा जहां सी एच ओ साक्षी गुप्ता, ए एन एम निधि राठौर व आशा सवाना से पूछताछ की। निरीक्षण के बाद उपायुक्त डां जोया अली रिजवी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाएं ठीक मिली है जो कमी मिली है उनकों चिन्हित किया गया है। वह अपनी रिपोर्ट शासन को भेज देंगी। इस मौके पर टीम की सदस्य डां श्रुति सचदेवा, डां मिनाली अग्रवाल, डां वीरेंद्र सिंह ए सी एम ओ, डां देवेन्द्र कुमार भिटोरिया डिप्टी सी एम ओ, डां प्रेम प्रताप डी पी एम, डां धर्मेंद्र सिंह डी पी सी एम, डां अरूण राजपूत जिला गुणवत्ता सलाहकार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डां के डी गुप्ता, डां विनोद राजपूत, डां उमेश कुमार, डां राजीव दुबे, डां सहन विहारी गुप्ता, पी एन शर्मा, अरविन्द राठौर, अवधेश राजपूत, सचिन कुमार, कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment