अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुँचे मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र,,

Film Actor Dharmendra discharge । पिछले दो दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती मशहूर एक्टर धर्मेंद्र आज सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हालत में सुधार है और परिवार वालों ने फैसला लिया है कि अब उनका उपचार घर पर ही किया जाएगा। इस बात की जानकारी डॉक्टर ने दी है।

बता दे आपको बीते दो दिन पूर्व मशहूर एक्टर धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सांस लेने में तकलीफ होने के चलते भर्ती कराया गया था। डॉक्टर लगातार उनके इलाज में कर रहे थे और लगातार चेकअप किया जा रहा था। आज सुबह उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार वालों ने फैसला किया गया है कि अब उनका उपचार घर पर ही कराया जाएगा।

मीडिया ने फैला दी थी उनके निधन की फर्जी खबर

बता दे आपको बीते 10 नवंबर की शाम को अस्पताल में भर्ती मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का जहां डॉक्टर इलाज कर रहे थे वही कल सुबह से ही कुछ मीडिया चैनल में यह फर्जी खबर प्रसारित कर दी थी कि मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया जब इस बात की जानकारी धर्मेंद्र के परिजनों उनकी पत्नी हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल और सनी देओल को हुई तो उन्होंने इन खबरों का पूरी तरह से कल ही खंडन कर दिया था। इसके बाद फर्जी खबर चलाने वाले मीडिया संस्थानों की काफी फजीहत भी हुई थी।