
Rammahotsav orachha news । भगवान रामराजा की नगरी ओरछा में 16 मार्च से शुरू होने वाले राममहोत्सव को हर बार की तरह इस बार भी भव्य बनाने के लिए इस महोत्सव के आयोजक मशहूर अभिनेता राजा बुंदेला हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने राममहोत्सव में शामिल होने के लिए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र सिंह से मुलाकात की और राममहोत्सव में आने के लिए आमंत्रित किया। इसके अलावा श्री बुंदेला ने टीकमगढ़ और निवाड़ी के बीच स्पोर्ट्स अकादमी बनवाने के लिए प्रधानमंत्री से विनती भी की है।
16 से 20 मार्च के बीच भव्य तरीके से मनाया जाएगा राममहोत्सव
बता दें आपको ओरछा में हर बार की तरह इस साल भी 16 मार्च से लेकर 20 मार्च तक राममहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव को भव्य बनाने के लिए मशहूर अभिनेता राजा बुंदेला हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बीते दिनों इस महोत्सव में शामिल होने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्रियों से मिलकर आमंत्रित किया इसके अलावा वह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई अन्य मंत्रियों से मिले और उन्हें राममहोत्सव में आने के लिए आमंत्रित किया। इसी कड़ी में आज श्री बुंदेला ने केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग वीरेंद्र सिंह से मुलाकात की और राममहोत्सव में आने के लिए आमंत्रित किया। श्री बुंदेला ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री सिंह से बुंदेलखंड में टीकमगढ़ और निवाड़ी के बीच स्पोर्ट्स अकादमी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनती करने का अनुरोध किया।