Varansi news today ।बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर ने अपने एक प्रशंसक को उस समय थप्पड़ जड़ दिया जब युवक अभिनेता के साथ सेल्फी लेने के लिए पहुंचा था । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में अभिनेता द्वारा प्रशंसक को मारे गए थप्पड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इन दिनों अपनी फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी आए हुए हैं। बताया जा रहा है कि उनकी यहां पर शूटिंग चल रही है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब उनकी शूटिंग चल रही थी उसी समय एक युवक नाना पाटेकर के साथ में सेल्फी खींचने के लिए उनके पास पहुंच गया युवक को नजदीक मोबाइल लिए देख नाना पाटेकर ने उसको थप्पड़ जड़ दिया । यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।