जालौन के इस कॉलेज में हुआ फेयरवेल पार्टी का आयोजन,,मुख्य अतिथि ने कही यह बात

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन के महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र, छात्राओं की फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंधक मंगल सिंह चौहान ने बोर्ड परीक्षा में किसी भी विषय में 95 फीसदी अंक लाने पर 1100 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।
नगर में स्थित महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट के छात्र, छात्राओं को कक्षा 11 के छात्रों व विद्यालय परिवार द्वारा फेयरवेल पार्टी दी गई। फेयरवेल पार्टी में मुख्य अतिथि धीरज बाथम ने स्कूल में सीखे गए विषयों को समझकर परीक्षा में उनका उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को परीक्षा में धैर्य, लगन व मेहनत के साथ सर्वाेत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राजावत ने कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम व अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।

इस अवसर पर प्रबंधक मंगल सिंह चौहान ने कहा कि यदि इंटरमीडिएट की परीक्षा में कोई छात्र या छात्रा 95 प्रतिशत या अधिक अंक लाता है तो उन्हें 1100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही यूपी बोर्ड में स्थान पाने वाले छात्र व विषयाध्यापक को 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। फेयरवेल पार्टी में विद्यार्थियों ने स्कूल में बिताए खट्टे मीठे अनुभवों को साझा कर नई राह पर चलने की चाहत व्यक्त की। इस मौके पर मानसिंह चौहान, हरिओम शिवहरे, प्रेमकुमार गुप्ता, वीरेंद्र बरसईया, राजीव राजावत, मेघा, महक, अंशिका, निहारिका, खुशी, साध्वी, देव त्रिपाठी, आशुतोष, प्रियांशु गौतम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment